मेरी सांसे तेरे लिए बेकरार हैं, धड़कनों को तेरा ही इंतजार है। तू मेरी जिंदगी में खुशबू बनकर, हरपल महकता ही रहता है। तेरे दीदार के लिए हम प्रतिक्षण, रात-दिन तड़पते ही रहते हैं। तुझे पता भी है?कि हम हरपल तेरी सलामती की दुआ करते हैं। ख़ुदा से शाम -ओ- पहर मन्नत में बस तुझको ही मांगते रहते हैं। तुझे पता भी है?तुझे जिंदगी बना हम तेरी बंदगी करते रहते हैं। Challenge -42 #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तुझे_पता_भी_हैं_? 👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईनों में लिखे । 👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- धन्यवाद ।। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine