Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूठे हो तुम बोलो तुमको कैसे मनाए हम उलझी है जिंदग

रूठे हो तुम बोलो तुमको कैसे मनाए हम 
उलझी है जिंदगी कैसे इसे सुलझाएं हम..

राहे वफा के चार कदम 
हम तो चल दें तुमको कैसे चलाएं हम..

कहते हो जान मत देना 
तुम ही बोलो तुम्हारी जुदाई का दर्द 
कैसे सहें हम..

हसरत थी तुमको पाने की हसरत ही रह गई
 हर हसरत पूरी हुई है किसी की ये कैसे 
दिल को समझाएं हम..

 कहते हैं मिलना बिछड़ना है मुकद्दर का खेल 
अब तुम ही बताओ कि
 तुमको कहां से अपने मुकद्दर में लिखवा
 कर लाए हम💔💔
Bobby broken heart राहे वफा के चार कदम....#bobby_sadeyes #loatbird #memories #shayri 

#Streetlight
रूठे हो तुम बोलो तुमको कैसे मनाए हम 
उलझी है जिंदगी कैसे इसे सुलझाएं हम..

राहे वफा के चार कदम 
हम तो चल दें तुमको कैसे चलाएं हम..

कहते हो जान मत देना 
तुम ही बोलो तुम्हारी जुदाई का दर्द 
कैसे सहें हम..

हसरत थी तुमको पाने की हसरत ही रह गई
 हर हसरत पूरी हुई है किसी की ये कैसे 
दिल को समझाएं हम..

 कहते हैं मिलना बिछड़ना है मुकद्दर का खेल 
अब तुम ही बताओ कि
 तुमको कहां से अपने मुकद्दर में लिखवा
 कर लाए हम💔💔
Bobby broken heart राहे वफा के चार कदम....#bobby_sadeyes #loatbird #memories #shayri 

#Streetlight