Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज्यादातर पुरूष ने प्रेम के नाम पर स्त्री को छला ह

ज्यादातर पुरूष ने प्रेम के नाम पर स्त्री को  छला ही है💔
प्रेम करते वक्त उन्हें घरवाले कभी याद नहीं आते हैं,सारे फैसले तब वो खुद लेते हैं
मगर जब बात प्रेम से आगे बढ़ कर शादी पर आ जाए तो पुरूषों को हर फैसला घरवाले से पूछ कर लेना होता है☺
माँ बाप ने यदि मना कर दिया तो उस लड़की को छोड़ भी देते हैं😊और उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती कि लड़की कोई वस्तु नहीं है❌ जब मन किया इस्तेमाल करो और फिर छोड़ दो। 
🙏🏻जब माँ बाप के आप इतने ही संस्कारी बेटे हो कि हर बात उनकी सुनते हो और मानते हो तो प्यार- मोहब्बत का ढोंग क्यों करते हो किसी लड़की के साथ 🙏🏻प्यार के नाम पर किसी की भावनाओं से क्यों खेलते हो? जहाँ माँ बाप पसंद करे लड़की वही डायरेक्ट शादी करो🙏🏻

©Tripti singh #thepredator
ज्यादातर पुरूष ने प्रेम के नाम पर स्त्री को  छला ही है💔
प्रेम करते वक्त उन्हें घरवाले कभी याद नहीं आते हैं,सारे फैसले तब वो खुद लेते हैं
मगर जब बात प्रेम से आगे बढ़ कर शादी पर आ जाए तो पुरूषों को हर फैसला घरवाले से पूछ कर लेना होता है☺
माँ बाप ने यदि मना कर दिया तो उस लड़की को छोड़ भी देते हैं😊और उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती कि लड़की कोई वस्तु नहीं है❌ जब मन किया इस्तेमाल करो और फिर छोड़ दो। 
🙏🏻जब माँ बाप के आप इतने ही संस्कारी बेटे हो कि हर बात उनकी सुनते हो और मानते हो तो प्यार- मोहब्बत का ढोंग क्यों करते हो किसी लड़की के साथ 🙏🏻प्यार के नाम पर किसी की भावनाओं से क्यों खेलते हो? जहाँ माँ बाप पसंद करे लड़की वही डायरेक्ट शादी करो🙏🏻

©Tripti singh #thepredator
triptisingh3382

Tripti singh

New Creator