कभी कह ना सका जो तुमसे..... वो सारी बात लिख रहा हूं.......!! एक बार पढ़ जरूर लेना इसे.... ये कोई खत नहीं, मैं अपने जज्बात लिख रहा हूं....!! कैसे बताऊं कि तुझ बिन अधूरा हूं मैं.... जो बीत रहे हैं मुझ पर वो हालात लिख रहा हूं.....!! अब तो हर मौसम सावन सा लगता हैं.... मैं तेरी - मेरी जुदाई को ही बरसात लिख रहा हूं.....!! ख़त में क्या लिखा तुमने... #ख़त #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Collaborating with Neha Gupta