आओ मैं और तुम मिलकर 'हम' हो जायें प्रेम को अपने एक मुकाम पर ले आयें बढ़-चलें हाथों में हाथ डाल साथ-साथ मधुर-प्रेमगीत को संग-संग गुनगुनाएँ कह दें सभी से मिलकर हम दोनों अब एक पते पर अब हमसे आकर मिला जाये मैं तुमसे तुम मुझसे अब पहचाने जाओ आओ मैं और तुम मिलकर 'हम' हो जायें चले जिस 'प्रेम-पथ' पर साथ कभी थे हम उसी राह प्रेम को अपने मुकाम पर ले आयें Muनेश...Meरी✍️🌿🌹 मैं और तुम मिलकर एक नई शुरुआत करें। #मैंऔरतुम #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi