Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुरली मनोहर श्याम सखा, आओ, देखो लोगों की व्यथा,

मुरली मनोहर श्याम सखा, 
आओ, देखो लोगों की व्यथा, 
तुम ही जगत के रखवाले हो, 
कब से आस लगाए बैठी है धरा, 
स्वयं को चुप रख कैसे संभाले हो? 
अपनी इस प्यारी धरा को कैसे बिसारे हो?

©Archana Bharti
  #Krishna 
#श्यामसखा