"हिंद देश का प्यारा तिरंगा लहर लहर लहराया है, सभी देशवासियों के लिए एकता का पैगाम लाया है। आसमान भी रौशन हुआ, खुशियों का सौगात संग लाया है, आज़ादी कि लहर देख दुश्मन भी बौखलाया है। कौन है हिंदू, कौन मुस्लिम, सभी हिंदुस्तानी है, रौंगटे खड़े करने वाली हमारी आज़ादी की कहानी है। कितने सिपाहियों ने देश के लिए दी है अपनी जान, हम ऐसा प्रयास करें कि व्यर्थ ना जाए उनका बलिदान। महान था देश हमारा रहे हमेशा महान , हम से ये देश है, और हम देश की शान। तो चलिए सब आज शुभ दिन पर, हम सभी गाये राष्ट्रगान, दे सलामी तिरंगे को करें हम राष्ट्र सम्मान" #आज़ादी#स्वतंत्र#भारत#एकता#तिरंगा#भारतवंशी#वीर#बलिदान#बॉर्डर 73वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ । #NojotoHindi#Nojotopoet