नम आंखों को तुम पढ़ लेते सारे गिले शिकवे को भूला जाते क्यूं रो रही थी मैं तेरे लिए काश मेरे दिल के एहसासों को समझ पाते आज मैं भी तेरी दीवानी होती अपनी भी एक पूरी कहानी होती सुनो तुम अंजान मुझसे न बनो हक़ीक़त में न सही तुम मेरे ख़्वाब में आ कर मिला करो मेरे ख़्वाब में आ कर मिला करो #ybdidi #यबाबा #yndiary #love #life