Nojoto: Largest Storytelling Platform

यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती

यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
ना ही कोई text और ना ही कोई misscall आती है
पर whatsapp पर तुम्हारी dp रोज बदल जाती है शायद तुम busy हो गये हो
पर तुम्हारे इन्तजार में आज भी मेरी बनायी मैगी ठण्डी हो जाती है 
कमीनो मुझे शायर और आशिक कहने वाली आवाजे अब नही आती है
शायद वो अब किसी को शानू और बेबी कहने में जाती है
यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
वो हाॅस्टल की राते वो ठेले वाले पराठे
वो चाय की चुस्की और सुत्ता के साथ व्हिस्की
सब याद आते है पर कमीनो तुह्हारे काॅल नही आते है
जूनियरो को साईकिल पर जाते देख मुझे अपने ट्यूशन के दिन याद आते है
चलो यार आज फिर से फिजिक्स की ट्यूशन में उस पगली से दिल लगाते है 
भूलकर सभी Bonds हम Free electron बन जाते है 
यारो आज भी सपनो में कैलकुलस के formule आते है
पर तुम्हारे काॅल नही आते
कल तक जिसको तू कहता था मेरी भाभी 
आज कोई का फिर चुरा रहा था उसके होठो की लाली
friendship or valentine day तो अब भी आते है 
पर Bc ना ही तुम्हारे काॅल और ना ही उस पगली के मैसेज आते है 
कभी कहते थे पूरी दुनिया साथ में घूमेगें
मुझे तेरे वो वादे आज भी याद आते
अब तो हम सिर्फ office से घर के ही चक्कर लगाते है
भाईयो सच में वो दिन बहुत याद आते है
अब तो वो भरी महफिल में मिल जाये तो सिर्फ मुस्कराते है
हमें अपना बताने से मुकर जाते है जिनसे घण्टो किया करते थे बाते
अब उनके Miss call भी नही आते उनको छोङो पर यारो
 इस दिल मे दर्द बेहिसाब हो जाता है जब तुम्हारे काॅल नही आते है.......
........ #जलज_कुमार®


 #यारो_की_मिस_कॉल
यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
ना ही कोई text और ना ही कोई misscall आती है
पर whatsapp पर तुम्हारी dp रोज बदल जाती है शायद तुम busy हो गये हो
पर तुम्हारे इन्तजार में आज भी मेरी बनायी मैगी ठण्डी हो जाती है 
कमीनो मुझे शायर और आशिक कहने वाली आवाजे अब नही आती है
शायद वो अब किसी को शानू और बेबी कहने में जाती है
यारो ये आँखे नम हो जाती है जब जब तुम्हारी याद आती है
वो हाॅस्टल की राते वो ठेले वाले पराठे
वो चाय की चुस्की और सुत्ता के साथ व्हिस्की
सब याद आते है पर कमीनो तुह्हारे काॅल नही आते है
जूनियरो को साईकिल पर जाते देख मुझे अपने ट्यूशन के दिन याद आते है
चलो यार आज फिर से फिजिक्स की ट्यूशन में उस पगली से दिल लगाते है 
भूलकर सभी Bonds हम Free electron बन जाते है 
यारो आज भी सपनो में कैलकुलस के formule आते है
पर तुम्हारे काॅल नही आते
कल तक जिसको तू कहता था मेरी भाभी 
आज कोई का फिर चुरा रहा था उसके होठो की लाली
friendship or valentine day तो अब भी आते है 
पर Bc ना ही तुम्हारे काॅल और ना ही उस पगली के मैसेज आते है 
कभी कहते थे पूरी दुनिया साथ में घूमेगें
मुझे तेरे वो वादे आज भी याद आते
अब तो हम सिर्फ office से घर के ही चक्कर लगाते है
भाईयो सच में वो दिन बहुत याद आते है
अब तो वो भरी महफिल में मिल जाये तो सिर्फ मुस्कराते है
हमें अपना बताने से मुकर जाते है जिनसे घण्टो किया करते थे बाते
अब उनके Miss call भी नही आते उनको छोङो पर यारो
 इस दिल मे दर्द बेहिसाब हो जाता है जब तुम्हारे काॅल नही आते है.......
........ #जलज_कुमार®


 #यारो_की_मिस_कॉल