White अस्तित्व के नाम वैभव इतना देना, किसी के काम आ सकूँ। संघर्ष इतना देना, अभिमान से ना भर जाऊँ। करुणा इतनी देना, किसी को तड़पता न देख सकूँ। प्रेम इतना देना, किसी को न छल सकूँ। दुःख इतना देना कि विश्वास बना रहे, यात्राएं इतनी देना कि अनुभवों से भरा रहूँ। हिम्मत इतनी देना, कि जीवन में आने वाला हर कोहरा पार कर सकु... ©ShaiL Yadav #GoodMorning best motivational thoughts