हम साथ रहे सके ऐसे हालात नहीं है। तुमसे जुडा हो जाये तो क्या वो क़यामत नहीं है? एक रात बीत जाये जो तुम्हारे साथ यह बस ख्वाहिश नहीं है। एक पल जो साथ रहे तो क्या वो ज़िन्दगी नहीं है? तुम ना रहो, मैं रहूँगा ऐ गुंजाइस नहीं है। जो तुम साथ रहे जाओ तो क्या वो साजिश नहीं है? फिर वो आरज़ू जो मन में है, अब उसकी तलब नहीं है। एक शाम और गुज़र गई, क्या अब हम हम नहीं है? #YQBaba #नहींहै #Lyrics #Composition