Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं जब भ

White तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं
जब भी पहनती हुं कुछ नया
तुम्हें विडियो कांल पे दिखाती हुं

तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं
रोज बाते करती हुं तुमसे
तुम्हें दिन भर का हाल बताती हुं
फिर भी अपनी बातों को मैं
अधूरा ही जताती हुं

तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं
एक पल की मुलाकात के लिए
लम्हा लम्हा बिताती हुं
जिस पल मिलते हो तुम मुझसे
वो वक्त कम बताती हुं

तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं
अपने अश्कों को अपने पलकों पर पिघलाती हुं
तुमसे बिछड़ने का दर्द मैं हंसकर सह जाती हुं
छिपाकर चेहरे की सारी उदासियां
तुम्हारे सामने बस मुस्कुराती हुं

तुमसे मुहब्बत मैं कुछ इस कदर निभाती हुं।।

©Garima Srivastava
  #Couple#nojoto#shayari#poetry#jazbaatbygarima#instagram