सिलसिले कभी यूँ भी होता है कि आप चैन से दुःखी रहना चाहते हैं, दो-चार पल चुप चाप बिताना चाहते हैं, शांति चाहते हैं, गज़ल सुनना चाहते हैं, उदास गीत में सुकून तलाशते हैं। और वो: "क्या बात है बहुत दुखी लग रहे हो?" कुछ नही ऐसे ही "हुआ क्या है? चुप चुप हो?" नही भाई, ऐसे ही थोड़ा, छोड़ो न कोई खास बात नही है ... continued in comment #diary #heshestories #yqbaba