Nojoto: Largest Storytelling Platform

यकीन है गर मुझ पर तो कुछ दूर चलो, साथ ना छोडूंँगा

यकीन है गर मुझ पर तो कुछ दूर चलो,
साथ ना छोडूंँगा सब कुछ भूल कर चलो।

घबराओ मत राह की परेशानियों से तुम,
साथ हूँ तुम्हारे मेरा हाथ थाम कर चलो।

हर मुश्किल का हल निकलेगा सब्र करो,
साथ हौसलों के तुम मेरे संग उड़ते चलो।

कट जाएगा सफर बहुत ही आसानी से, 
हर समस्या से संग संग में निपटते चलो।

मंजिल दूर भी होगी तो पास आ जाएगी,
खुदपे नहीं तो मुझपे यकीन करके चलो।

 ♥️ Challenge-510 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
यकीन है गर मुझ पर तो कुछ दूर चलो,
साथ ना छोडूंँगा सब कुछ भूल कर चलो।

घबराओ मत राह की परेशानियों से तुम,
साथ हूँ तुम्हारे मेरा हाथ थाम कर चलो।

हर मुश्किल का हल निकलेगा सब्र करो,
साथ हौसलों के तुम मेरे संग उड़ते चलो।

कट जाएगा सफर बहुत ही आसानी से, 
हर समस्या से संग संग में निपटते चलो।

मंजिल दूर भी होगी तो पास आ जाएगी,
खुदपे नहीं तो मुझपे यकीन करके चलो।

 ♥️ Challenge-510 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।