Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी तिश्नगी ना पीने से कम होगी ना उसकी यादों को

तेरी तिश्नगी ना पीने से कम होगी 
ना उसकी यादों को धुंए में उड़ाने से कम होगी 
ये मुकम्मल होगी तो सिर्फ उसके लौट आने से ।

तू हर शब में शराब पी याद उसे कर रहा 
अजब सी तड़पन और सिहरन में घुट रहा 
सिमट गया है प्यार तेरा अब कश और पैमानों में  
कर रही है जतन कहीं वो भी तुझे भुलाने में । 


तिश्नगी - प्यास  #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #desire #yaadein #sharab #smoke  pc google images
तेरी तिश्नगी ना पीने से कम होगी 
ना उसकी यादों को धुंए में उड़ाने से कम होगी 
ये मुकम्मल होगी तो सिर्फ उसके लौट आने से ।

तू हर शब में शराब पी याद उसे कर रहा 
अजब सी तड़पन और सिहरन में घुट रहा 
सिमट गया है प्यार तेरा अब कश और पैमानों में  
कर रही है जतन कहीं वो भी तुझे भुलाने में । 


तिश्नगी - प्यास  #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #desire #yaadein #sharab #smoke  pc google images