Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम चैन मेरा , सुकून मेरा,। मेरे सुख-दुख मे तू साथ

तुम चैन मेरा , सुकून मेरा,।
मेरे सुख-दुख मे तू साथ रहे ।।
बस यही आरज़ू है रब से ।
तू जहाँ रहें, खुशहाल रहे ।।
मेरी पागल सी दोस्त पर बस"
खुशियों   की बरसात रहे ।
गम का साया उसे न छू पाये"
दामन खुशियों से भरा रहे ।

या मालिक मेरे परवर दिगार"
इतना ही करम कर दे मुझ पर" 
हर जनम मुझे मेरा यार मिलें" 
बस इतना  अता कर दे मौला ।। फ़जीहत-ए-इश्क़
तुम चैन मेरा , सुकून मेरा,।
मेरे सुख-दुख मे तू साथ रहे ।।
बस यही आरज़ू है रब से ।
तू जहाँ रहें, खुशहाल रहे ।।
मेरी पागल सी दोस्त पर बस"
खुशियों   की बरसात रहे ।
गम का साया उसे न छू पाये"
दामन खुशियों से भरा रहे ।

या मालिक मेरे परवर दिगार"
इतना ही करम कर दे मुझ पर" 
हर जनम मुझे मेरा यार मिलें" 
बस इतना  अता कर दे मौला ।। फ़जीहत-ए-इश्क़