हम, भारत के लोग भारत के संविधान के नियमों का पालन करेंगे और कभी भी इसके नियमों का उल्लघंन नहीं करेंगे और न ही किसी के द्वारा होने देंगे। अपने अधिकारों का तथा संभव उपयोग करेंगे। हम अपने देश के संविधान व उसके नियमों का सदा सम्मान करेंगे। हमें अपने संविधान व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर गर्व है। #Indianconstitutionday