Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मै और मेरी तन्हाई ये मेरी तन्हाई है जो सच्

White मै और मेरी तन्हाई

ये मेरी तन्हाई है जो सच्ची साथी है,
चंद लम्हों के लिए किसी के आ जाने पर कही छुप जाती है शायद, मुझे नाराज नहीं होती, कभी जुदा नहीं होती,
मगर वफादार है कभी खफा नहीं होती,
क्युकि जानती है मै उसका हूँ और वो मेरी है,
मेरी तन्हाई है जो सच्ची साथी है ॥
सिर्फ यही है जो मेरे मर्ज को समझती है,
मेरे उस मर्ज के दर्द को समझती है,
और कही न कही उसे महसूस भी करती है तभी तो,
तभी तो किसी के साथ होने पर भी मुझे अकेला नहीं छोडती,
ये मेरी तन्हाई है जो सच्ची साथी है |
मेरे लिए क्या कुछ नहीं करती वो,
मेरे साथ नगमे गाती है,
मेरे साथ बाते करती है,
और आन पड़े तो काली अँधेरी रातो मे,
किसी कि याद मे,
मेरे साथ रोया भी करती है,
और फिर वही मेरे आंसू पोछकर मुझे चुप भी कराती है,
ये मेरी तन्हाई है जो सच्ची साथी है |
ये मेरी तन्हाई है जो सच्ची साथी है ||

©Bewafaa Lover
  #sunset_time #bewafaalover #Tanhai #tanhaayi #tanha #tanhaai #tanhae