Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़के अक्सर कहते है कमजोर😐 होती हो तुम लड़कियाँ..

लड़के अक्सर कहते है कमजोर😐 होती हो तुम लड़कियाँ....🙎 
चलो तुम्हारा ये कहना भी माना... 
मगर ज़रा इधर💁 भी गौर🤔 फ़रमाना... 
क्या तुम कर सकते हो बर्दाश्त 😕,
हर महीने एक ख़ूनी दरिया का बहते जाना....🙁 
हर दर्द को सहते जाना🙍,  सहकर भी उसे छुपाना...😶 
छोड़ कर अपने माँ-बाप👨‍👨‍👧 को,  किसी और की दुनिया बसाना....💑 
एक जान को ख़ुद में बसाना👶,  उसकी ज़रा सी हलचल पर मुस्कुराना....😊 
उसकी मुस्कान🙂 को देख कर अपना हर ग़म भुलाना....🤗 
इतना आसान भी नहीं है लड़की होना... 🙎
ख़ैर... 🙏तुम नहीं समझोगे तुम तो लड़के हो ना!!! 👨
             
                 - भावना #girls
#strong
लड़के अक्सर कहते है कमजोर😐 होती हो तुम लड़कियाँ....🙎 
चलो तुम्हारा ये कहना भी माना... 
मगर ज़रा इधर💁 भी गौर🤔 फ़रमाना... 
क्या तुम कर सकते हो बर्दाश्त 😕,
हर महीने एक ख़ूनी दरिया का बहते जाना....🙁 
हर दर्द को सहते जाना🙍,  सहकर भी उसे छुपाना...😶 
छोड़ कर अपने माँ-बाप👨‍👨‍👧 को,  किसी और की दुनिया बसाना....💑 
एक जान को ख़ुद में बसाना👶,  उसकी ज़रा सी हलचल पर मुस्कुराना....😊 
उसकी मुस्कान🙂 को देख कर अपना हर ग़म भुलाना....🤗 
इतना आसान भी नहीं है लड़की होना... 🙎
ख़ैर... 🙏तुम नहीं समझोगे तुम तो लड़के हो ना!!! 👨
             
                 - भावना #girls
#strong