Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा अस्तित्व तो कोई राक्षसी कहानी है.... मेरी कल

 मेरा अस्तित्व तो कोई राक्षसी कहानी है....
मेरी कल्पना में जो बसी कोई बसंत की कहानी है 
हाँ सुनाऊँगी तुम्हें उस दिन वो पूरी ही कहानी 
बसंत की प्रतीक्षा में जो बीतेगी जो प्रीत सुहानी 
उस दिन जब चिरनिद्रा के आसनपर सजूंगी
बसंत फिर आँखों में आकर मुस्कुराएगा 
वादा है उसका गगन में दीप की ज्योति मिलकर जलाएगा...
#वो वसंत है जीवन का फिर लौट वसंत में आएगा !



     वो इश्क़ ही क्या जिसकी खूबसूरती मुलाक़ात की मोहताज़ हो 
मेरे गोविन्द को देखो हर धुन मानो उसीका राग हो 
हर धुन कहती है राधा जो कानों को मीरा बताती है 
मेरे सांवले सरकार की तो दुनिया दीवानी है 
तेरा इश्क़ मुझसे बेहिसाब प्रमाण चाहता है 
कभी मुझपर, कभी मेरे बर्ताव पर प्रश्न करता है 
माफ़ करना मुझको ये इश्क़ मेरी समझ से बाहर है..
ना मैं राधा की रजधूलि सी ना मीरा की ही रजधूलि सी
 मेरा अस्तित्व तो कोई राक्षसी कहानी है....
मेरी कल्पना में जो बसी कोई बसंत की कहानी है 
हाँ सुनाऊँगी तुम्हें उस दिन वो पूरी ही कहानी 
बसंत की प्रतीक्षा में जो बीतेगी जो प्रीत सुहानी 
उस दिन जब चिरनिद्रा के आसनपर सजूंगी
बसंत फिर आँखों में आकर मुस्कुराएगा 
वादा है उसका गगन में दीप की ज्योति मिलकर जलाएगा...
#वो वसंत है जीवन का फिर लौट वसंत में आएगा !



     वो इश्क़ ही क्या जिसकी खूबसूरती मुलाक़ात की मोहताज़ हो 
मेरे गोविन्द को देखो हर धुन मानो उसीका राग हो 
हर धुन कहती है राधा जो कानों को मीरा बताती है 
मेरे सांवले सरकार की तो दुनिया दीवानी है 
तेरा इश्क़ मुझसे बेहिसाब प्रमाण चाहता है 
कभी मुझपर, कभी मेरे बर्ताव पर प्रश्न करता है 
माफ़ करना मुझको ये इश्क़ मेरी समझ से बाहर है..
ना मैं राधा की रजधूलि सी ना मीरा की ही रजधूलि सी

वो इश्क़ ही क्या जिसकी खूबसूरती मुलाक़ात की मोहताज़ हो मेरे गोविन्द को देखो हर धुन मानो उसीका राग हो हर धुन कहती है राधा जो कानों को मीरा बताती है मेरे सांवले सरकार की तो दुनिया दीवानी है तेरा इश्क़ मुझसे बेहिसाब प्रमाण चाहता है कभी मुझपर, कभी मेरे बर्ताव पर प्रश्न करता है माफ़ करना मुझको ये इश्क़ मेरी समझ से बाहर है.. ना मैं राधा की रजधूलि सी ना मीरा की ही रजधूलि सी #कहानी