Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इस जगत का हाल भी कुछ यूँ  हुआ है आदमी  से 

White इस जगत का हाल भी कुछ यूँ  हुआ है 
आदमी  से  बढ़  के अब  पैसा  हुआ है
अजी बिक रहे  है आज सब  बाजार में  
रिश्तों का तो मोल अब मतलब हुआ है
इस  जगत का हाल कुछ ऐसा  हुआ है 
कि  आदमी  ही आदमी  से जल रहा है 
बस  यूँ  ही पैसे की चाहत में मिटा सब 
और वो  पागल  है  खुलकर हँस रहा है 
दुनियाँ  की  इस  भीड़ में है सब बेगाना 
आज जो आया है कल उसको है जाना 
आदमी  माटी  का पुतला  है  समझिये 
कुछ भी ना हर वक्त टिकता है समझिये 
आज जो ना जान पाये खुद को ही तुम 
फिर खुदी को  यार मिटता ही समझिये 
मिट  गये  जो यार रिश्ते तो फिर रोयेगा 
पाप  की  गठरी  को  कब तक  ढोएगा

©ANOOP PANDEY
  #पैसा✌ ~pooja Sharma 1111 #शून्य राणा PRIYANKA GUPTA(gudiya) Shilpa yadav pramodini Mohapatra
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon7

पैसा✌ ~pooja Sharma 1111 #शून्य राणा PRIYANKA GUPTA(gudiya) Shilpa yadav @pramodini Mohapatra #Poetry

828 Views