Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कितनी मासूम है वो इतने करीब आकर कहती है सबक

White कितनी मासूम है वो 
इतने करीब आकर कहती है
सबकुछ पहले सा करदो
शायद वक्त से अंजान है वो

ये चलता नहीं किसी के कहने पर
ये रुकता नहीं किसी के आंसू बहने पर

नहीं है मतलब इसे किसी की यारी से
नहीं है मतलब इसे किसी की जिम्मेदारी से

ये किसी का तो बड़ा अपना होता  है
किसी के लिए तो बस एक सपना होता है

©Dr Yatendra Gurjar
  #sad_shayari