Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाहिशों को पूरा करने की सबको चाहत है l अंत समय म

ख्वाहिशों को पूरा
करने की सबको चाहत है l
अंत समय मे अधूरा 
रहना तो इसकी आदत है l

कोई रातों की नींद खो कर
भी पाने मे असफल है l
कोई दिन की ही मेहनत
से हो जाता सफल है l

ख्वाहिशों का जीवन मे
कभी अंत नहीं होता है l
एक के पूरा होने पर दूसरे
का रास्ता बंद नहीं होता है l

अधूरी ख्वाहिशें असफलता
की निशानी नहीं होती l
ख्वाहिशों के बाजार मे किसी
की मनमानी नहीं होती l #wishlist #dream #khwaish
ख्वाहिशों को पूरा
करने की सबको चाहत है l
अंत समय मे अधूरा 
रहना तो इसकी आदत है l

कोई रातों की नींद खो कर
भी पाने मे असफल है l
कोई दिन की ही मेहनत
से हो जाता सफल है l

ख्वाहिशों का जीवन मे
कभी अंत नहीं होता है l
एक के पूरा होने पर दूसरे
का रास्ता बंद नहीं होता है l

अधूरी ख्वाहिशें असफलता
की निशानी नहीं होती l
ख्वाहिशों के बाजार मे किसी
की मनमानी नहीं होती l #wishlist #dream #khwaish