सुनों मैया ❣️ तुम्हारी यादों को मैंने आज भी अपने दिल के घरोंदें में संजोए रखा है, मुझे विश्वास है जीवन के अंतिम समय में तुम मुझसे मिलने अवश्य आओगी...!❣️ तो आइए कोलैब करते है...❣️ आज का शब्द - ताख सुनों..❣️ तुम्हारें झुमके का वो पिन आज भी उसी ताख पे संजोए रखा है, इसी आस में की कभी तो आकर तुम उसे पूर्ण करोगी...!❣️