आज हर मानस बना शैतान है चल रही है मतलब की गाड़ी,सवारी बन लादा हर एक का ईमान है. बिना टिकट बैठे सब रिश्ते,टी टी भी परेशान है. कैसे काटे चालान इनका मुश्किल मे फसी बेचारे की जान है. रोक रखी हैं सबने झूठ की सीटें,सच वाला तो खिड़की पे लटका नादान है। लग रहा हर डिब्बे में ताकाझांकी का खेल, आजकल तो हर इश्क़ की मुन्नी बदनाम है. इशारों इशारों में होता है मोहब्बत इजहार,मोबाइल का नंबर फिर होता है एक दूसरे के पास जाने को बेकरार. आधा सा लटका रहता है बच्चा माँ की गोद में,माँ को भी तो बस अब अपने रिंगटोन वाले बच्चे से प्यार है. जुड़ता है अब हर स्टेशन पे नया रिश्ता,पुराना पति तो लगता अब कोने पे पड़ा रद्दी अख़बार है. कैसे लिखूं अब मैं ये झूठ के दिखावे,अब तो गाड़ी का ईंजन भी फूंकता गांझे की दुकान है. लिखता नहीं कोई शायर ज़माने के दर्द,सब यहाँ टूटे दिलों के है लफ्ज़. शायर भी यहाँ अनजान है सिर्फ करना चाहता मोहब्बत की शायरी में नाम है। 6.1aman✍️ Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur Babita Pandey