किसी शायर के शायरी कि तरह, खूबसूरत है तू। अदाकारो के कातिल आदाओ की तरह, कातिलाना है तू। अशांत समुंदर की लेहेर की तरह, आज भी चंचल है तू। इश्क के संगीत के सुरीले धुनों की तरह, मेरी रागिनी है तू। गुमनाम रातों की रानी की तरह, बेशक बदनाम है तू। गंगा मे वेहेती धाराओं की तरह, आज भी पवित्र है तू।। सातवे आसमान के सितारों से पूछा तो, पता चला मेरा चंदा है तू। #midnightthoughts #midnightpoems #midnightdiary #yqdidi #yqhindi #romantic #love