Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी तेज़ बरसात होती है, तब छतरी ही तुम्हें स

जब  कभी तेज़  बरसात होती है,
तब  छतरी ही तुम्हें संभालती है।
पर जब भी तेज़ हवाएं चलती है,
छतरी तुम्हें ही संभालनी होती है।
हर  एक बार  कोई तुम्हें संभालें,
यह बिल्कुल ठीक  नहीं होता है।
पर  वह  नही गिरता  जो संभलें,
जीवन है ख़ुद संभलना पड़ता है।

©अदनासा-
  #हिंदी #जीवन #जिंदगी #संभलना #Morning #Instagram #Pinterest #Facebook #प्रेरणा #अदनासा