जैसे ग्रीष्म ऋतु को हमने फिर से पाया है। आॉक्टोबर हीट को झेलते झेलते, ठंडी का season,दिल को भाया है। गरबा,डाँडिया की होगी रास, नवरात्रि का त्यौहार,इस साल होगा खास। पिछले बरस कोई रौनक ना थी, बंद किवाडो़ के बीच भगदड़ सी मची थी। अब इस बरस से,आएगी निखार, पूरी नही पर थोडी तो बिखरेगी बहार।। यूँ तो सभी महीने ख़ास होते हैं मगर #अक्टूबर भारतीयों के लिए कुछ अलग ही अहमियत रखता है। यह माह हल्की सर्दियों से शुरू होता है। त्योहारों की रौनक़ लाता है। इस महीने को आप कैसे देखते हैं। लिखें। #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi