Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधे राधे मैं में भी मैं  हूँ , अ

राधे राधे  मैं में भी मैं  हूँ , अभिमान में भी मैं  हूँ 
जो कर सको हासिल तो सम्मान में भी मैं  हूँ ।।
ज्ञान में भी मैं  हूँ , अज्ञान में भी मैं  हूँ 
जो जीत सको रण को तो संग्राम में भी मैं  हूँ ।।
बाण में भी मैं हूँ, कमान में भी हूँ 
जो चला सको तुम तीर तो बलिदान में भी हूँ ।।
कण में भी मैं हूँ, कंकड़ में भी मैं हूँ 
तुम जान सको मुझको तो तेरे धड़कन में भी मैं हूँ ।।
भगवान ही मैं हूँ ।।

©shivam kumar Sharma #Krishna Pooja Singh Shikha Sharma Shahnaz Pooja Udeshi Pratibha Tiwari(smile)🙂
राधे राधे  मैं में भी मैं  हूँ , अभिमान में भी मैं  हूँ 
जो कर सको हासिल तो सम्मान में भी मैं  हूँ ।।
ज्ञान में भी मैं  हूँ , अज्ञान में भी मैं  हूँ 
जो जीत सको रण को तो संग्राम में भी मैं  हूँ ।।
बाण में भी मैं हूँ, कमान में भी हूँ 
जो चला सको तुम तीर तो बलिदान में भी हूँ ।।
कण में भी मैं हूँ, कंकड़ में भी मैं हूँ 
तुम जान सको मुझको तो तेरे धड़कन में भी मैं हूँ ।।
भगवान ही मैं हूँ ।।

©shivam kumar Sharma #Krishna Pooja Singh Shikha Sharma Shahnaz Pooja Udeshi Pratibha Tiwari(smile)🙂