एक व्यक्ति जब 'इन्कमटैक्स अफसर' , जो उनकी होने वाली पत्नी थी, उनसे दो बार मिले, एक बार घर और दूसरी बार उनके कार्यालय मे, तो उन्होंने उनका दो रूप देखा पहली बार वो बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह विन्रम थीं, दूसरी बार वो पत्थर की भांति काफ़ी सख्त मिली, अगली बार जब वे फिर मिले तो उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा कि वे बाहर काफ़ी सख्त और घर मे एकदम विन्रम मिली, क्यू? तो उस इन्कमटैक्स अफसर ने क्या कहा गौर कीजियेगा - " मैं वहां सदैव सख्त ही मिलूंगी, जहाँ मेरा कार्यालय है क्युकि पेशा ही मेरा खतरनाक है, जहाँ मेरे कई शत्रुओ की नजर मुझपर होती है, वैसी परिस्थिति मे मेरा विन्रम व्यवहार मुझे खतरे मे डाल सकता है, क्युकि वे मेरी विन्रमता का लाभ उठाकर मुझपर दवाब डालकर अपने अवैध कार्यों मे मुझे हस्ताक्षेप करने के लिए विवश कर सकते है, और मेरे घर मे मेरे शत्रु नहीं, अपने रहते है और अपने कभी अपनों पर दवाब डालकर उन्हें विवशकर उनका लाभ नहीं उठा सकते, साथ ही विन्रमता से अपनों का काफ़ी स्नेह अर्जित किया जा सकता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे अपने तो मुझसे भली भांति परिचित है, तो भला मैं उनसे अपना वास्तविक स्वरुप कैसे छुपा सकती हुँ " व्यक्ति : निशब्द ! ©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज #कोट्स #विचार AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa