Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द कागज़ पर मेरा बिकता रहा, मैं बैचैन था रात भर

दर्द कागज़ पर मेरा बिकता रहा,
मैं बैचैन था रात भर लिखता रहा l

हवाओ का साथ नहीं रहा तो दिखता कहा 
मैं चांद कि तरह बादलों के पीछे छिपता रहा l

अकड़ के दरख़्तों से खड़े थे वो लोग, 
मैं नाजुक डाली सा जो बस झुकता रहा l

नजर में तो था पर नजरअंदाज करता रहा, 
वो बेरुखी करते रहे पर मैं इश्क करता रहा l

कागज़ पे मेरा दर्द था जो मैं लिखता रहा,
पर वो कमबख्त बस पढ कर वाह-वाह करता रहा l
 #yqbaba #ddiary02 #deardiaryquotes #yqdidi #yqquotes #yqbhaijaan
#okdeardiary
दर्द कागज़ पर मेरा बिकता रहा,
मैं बैचैन था रात भर लिखता रहा l

हवाओ का साथ नहीं रहा तो दिखता कहा 
मैं चांद कि तरह बादलों के पीछे छिपता रहा l

अकड़ के दरख़्तों से खड़े थे वो लोग, 
मैं नाजुक डाली सा जो बस झुकता रहा l

नजर में तो था पर नजरअंदाज करता रहा, 
वो बेरुखी करते रहे पर मैं इश्क करता रहा l

कागज़ पे मेरा दर्द था जो मैं लिखता रहा,
पर वो कमबख्त बस पढ कर वाह-वाह करता रहा l
 #yqbaba #ddiary02 #deardiaryquotes #yqdidi #yqquotes #yqbhaijaan
#okdeardiary