Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर भारतीयों की पहली पहचान हिंदी हमारे देश की शान ह

हर भारतीयों की पहली पहचान हिंदी
हमारे देश की शान हिंदी 
प्रेम ,शितलता बाँटने वाली भाषा  हिंदी
मीठे रसधार बहा मन को मोह लेने वाली भाषा हिंदी ।
एक कवि की आत्मा हिंदी ।
हमारे भारतीय होने की पहचान पूरी कायनात को बताने वाली भाषा हिंदी ।
हिंदी से ही हम ,यही हमारी मातृभाषा 
तो आखिर क्यों आज हम हिंदी भाषा को 
भूल विदेशी भाषा को ज्यादा प्राथमिकता देते 
क्यों आज हम अपनी पहचान खोकर दूसरों का मुखोटा पहन कर अपनी पहचान बता रहे ।
जबकि हमारी संस्कृति हिंदी से ही है 
तो आखिर क्यों हम अपने संस्कृति को नही अपना रहे ।
हमारी संस्कृति के कारण ही हमे विश्वगुरु कहा जाता तो फिर क्यों आज हम मातृभाषा को यूं ज़लील किया करते ।
हिंदी से ही हमारी पहचान अगर इसे खो देते 
तो हमे कोई हक नही खुद को भारतीय कहने का
तो आज आओ सब मिल एक सपथ ले इस पावन दिवस पर की हिंदी भाषा को अपने तन मन मे लाये और खुद से ज्यादा इसकी कदर करे
और अपनी पहचान बरकरार रखे 
इसे इतनी उड़ान दे कि कोई इसे मसल न पाए ।
एक बार फिर हिंदी दिवस की बहत बहत शुभकामनाएं आपसभी को 
जय भारत ,जय हिन्द । आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हिंदी केवल एक भाषा नहीं है - यह ज्ञान, संस्कार एवं चेतना की वाहक बन चुकी है। जिस प्रकार भारत विभिन्नता में एकता का प्रतीक बन चुका है, उसी प्रकार हिंदी, भाषाओं में एक ऐसी भाषा बन कर उभरी है जो अपने अंदर किसी भी भाषा को समाहित करने का सामर्थ्य रखती है। हमें गर्व है कि हिंदी हमारी भाषा है।
#हिंदीदिवस #yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
हर भारतीयों की पहली पहचान हिंदी
हमारे देश की शान हिंदी 
प्रेम ,शितलता बाँटने वाली भाषा  हिंदी
मीठे रसधार बहा मन को मोह लेने वाली भाषा हिंदी ।
एक कवि की आत्मा हिंदी ।
हमारे भारतीय होने की पहचान पूरी कायनात को बताने वाली भाषा हिंदी ।
हिंदी से ही हम ,यही हमारी मातृभाषा 
तो आखिर क्यों आज हम हिंदी भाषा को 
भूल विदेशी भाषा को ज्यादा प्राथमिकता देते 
क्यों आज हम अपनी पहचान खोकर दूसरों का मुखोटा पहन कर अपनी पहचान बता रहे ।
जबकि हमारी संस्कृति हिंदी से ही है 
तो आखिर क्यों हम अपने संस्कृति को नही अपना रहे ।
हमारी संस्कृति के कारण ही हमे विश्वगुरु कहा जाता तो फिर क्यों आज हम मातृभाषा को यूं ज़लील किया करते ।
हिंदी से ही हमारी पहचान अगर इसे खो देते 
तो हमे कोई हक नही खुद को भारतीय कहने का
तो आज आओ सब मिल एक सपथ ले इस पावन दिवस पर की हिंदी भाषा को अपने तन मन मे लाये और खुद से ज्यादा इसकी कदर करे
और अपनी पहचान बरकरार रखे 
इसे इतनी उड़ान दे कि कोई इसे मसल न पाए ।
एक बार फिर हिंदी दिवस की बहत बहत शुभकामनाएं आपसभी को 
जय भारत ,जय हिन्द । आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज हिंदी केवल एक भाषा नहीं है - यह ज्ञान, संस्कार एवं चेतना की वाहक बन चुकी है। जिस प्रकार भारत विभिन्नता में एकता का प्रतीक बन चुका है, उसी प्रकार हिंदी, भाषाओं में एक ऐसी भाषा बन कर उभरी है जो अपने अंदर किसी भी भाषा को समाहित करने का सामर्थ्य रखती है। हमें गर्व है कि हिंदी हमारी भाषा है।
#हिंदीदिवस #yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator