Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों ज़रूरी होता है हमेशा मन को साबित करना किसी के

क्यों ज़रूरी होता है
हमेशा मन को साबित करना
किसी के ज़ज़्बातों को प्रकट न होने देना
ख़ुद को उलझनों में रखकर बस खामोश होना
क्या अनमनापन भी अच्छा होता है क्या
शायद होगा कुछ तो उसमें भी
हाँ, ख़ामोशी वही सिखाता है |
#स्वातिकीकलमसे ✍️

©swati soni
  #Streaks
#nojotoDilSe