Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारंगी सूट वाले जो इतना खुल रहे मन

नारंगी    सूट    वाले    जो    इतना   खुल   रहे
मन  में  ले  "आफताब"  थाल  में  मूँग  रल रहे
लिपिस्टिक  का  रंग  इनका लाहौर से उधारी है
गिरवी रखा चाँद तब कान में मंगल की बाली है !

मरमरी     से     हाथ     जो     कंगन   को   मचल  रहे
गगन   के   कुछ    सितारे   सूने   गले   को   खल   रहे
न हो मायूस  बाबू अभी ब्रह्मांड में उलझी मेरी जायदाद सारी है
समस्त आकाशगंगाओं से संलग्न सितारों की सौगात तुम्हारी है ! इसके सिवा क्या चाहिए..

#yqdidi 
#yqbaba 
#yqlove 
#life 
#love 
#ब्रह्मांड
नारंगी    सूट    वाले    जो    इतना   खुल   रहे
मन  में  ले  "आफताब"  थाल  में  मूँग  रल रहे
लिपिस्टिक  का  रंग  इनका लाहौर से उधारी है
गिरवी रखा चाँद तब कान में मंगल की बाली है !

मरमरी     से     हाथ     जो     कंगन   को   मचल  रहे
गगन   के   कुछ    सितारे   सूने   गले   को   खल   रहे
न हो मायूस  बाबू अभी ब्रह्मांड में उलझी मेरी जायदाद सारी है
समस्त आकाशगंगाओं से संलग्न सितारों की सौगात तुम्हारी है ! इसके सिवा क्या चाहिए..

#yqdidi 
#yqbaba 
#yqlove 
#life 
#love 
#ब्रह्मांड