❤️आने दो उसे ❤️ जब तमाम मुश्किलों और हालातों से हार कर। नया सवेरा बाहें फैलाकर तुम्हे आवाज़ दे तो आने दो उसे।। मधुकवि अगर तुम उदास और मायूस हो। ओर कोई तुम्हे मनाने और खुशियां देने आता है। तो बेशक आने दो उसे।। मधुकवि🌹 अगर तुम जीना भूल गए। ओर कोई तुम्हे जीना सिखाए। तो आने दो उसे।। मधुकवि🌹 क्योंकि हमारा कहीं से निकलना ही हमें कहीं तक पहुंचा सकता है। तो जो जाना चाहता है । तुम जाने दो उसे। अगर कोई खुशियां लेकर आता है जीवन में तुम्हारे। तो बेशक आने दो उसे।। मधुकवि🌹 कब तक किसी के लिए रोना और समय खराब करना है। प्रभु का दिया अनमोल तोहफ़ा है जीवन। खुश रहो और खुशियां फेला दो और आने दो नए विचारों को।। मधुकवि🌹 जो तुम्हे नही समझे वो कभी समझना भी नही चाहेंगे। 100 में से 99 वो गलतियां सिर्फ तुम्हारी ही निकलेंगे।। मधुकवि🌹 खोल दो अपने दिल की तमाम खिड़कियां। जो जाना चाहता है जाने दो उसे। तुम्हे कोई तुम जैसा समझे तुम्हे और खुशियां फैलाए तुम्हारे जीवन में। तो बेशक आने दो उसे।। मधुकवि🌹💖 ©madhukvi #लव❤ #लवस्टोरी #अल्फाज #जिंदगी_का_सफर #जिंदगीकेकिस्से #Love