Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार का दर्द मुझको हां ऐसा मिला, मैने चाहा जिसे उ

प्यार का दर्द मुझको हां ऐसा मिला, मैने चाहा जिसे उसने मुझको छला 
प्यार की कसमें सारी वो झूठी हुई
उसने मुझको ठगा और ठगती रही!

दिल से मैने निभाई थी रस्में सभी
सारी कसमें और वादे निभाता रहा
मूंद कर आंखे जिसपर भरोसा किया
धूल आंखो में वो मेरे भरता रही!

सात जन्मों की खाई थी कसमें कभी 
सात वचनों से जोड़ा था बंधन वही
सात फेरों में समेटा था संसार को
सात कदम भी वो चल ना सकी साथ में!

खाकर धोखा मैं ऐसा गिरा हूं सुनो लाख बहलाऊ दिल ये बहलता नहीं 
टूटकर मैं था एकदम बिखर सा गया, चोट ऐसी लगी जख्म भरता नहीं !

मैं उसका होता गया वो मेरी बन ना सकी प्यार का ये सबक मैं अबतक भुला नही
मैने उसको दिया उसके हिस्से का प्यार
इसका अंजाम धोखा है ये मुझको खबर थी नहीं!!


कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi #Broken💔Heart #Like #share #Comment #Support
प्यार का दर्द मुझको हां ऐसा मिला, मैने चाहा जिसे उसने मुझको छला 
प्यार की कसमें सारी वो झूठी हुई
उसने मुझको ठगा और ठगती रही!

दिल से मैने निभाई थी रस्में सभी
सारी कसमें और वादे निभाता रहा
मूंद कर आंखे जिसपर भरोसा किया
धूल आंखो में वो मेरे भरता रही!

सात जन्मों की खाई थी कसमें कभी 
सात वचनों से जोड़ा था बंधन वही
सात फेरों में समेटा था संसार को
सात कदम भी वो चल ना सकी साथ में!

खाकर धोखा मैं ऐसा गिरा हूं सुनो लाख बहलाऊ दिल ये बहलता नहीं 
टूटकर मैं था एकदम बिखर सा गया, चोट ऐसी लगी जख्म भरता नहीं !

मैं उसका होता गया वो मेरी बन ना सकी प्यार का ये सबक मैं अबतक भुला नही
मैने उसको दिया उसके हिस्से का प्यार
इसका अंजाम धोखा है ये मुझको खबर थी नहीं!!


कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi #Broken💔Heart #Like #share #Comment #Support