चेहरे का भोलापन, बोली में मीठापन, शरारत भरी हरकतें,सच्चाई झलकाती वो प्यारी आँखें,हमारा बचपन! वक्त के साथ बदल गई छवि हमारी, चेहरे पर चढ़ गए मुखौटे ढेर सारे, काश! काश थम जाती ज़िंदगी उसी पल में, जब मासूमियत से भरा था, हमारा ये कोमल मन Happy Children's Day! #childrensday #yqbaba #yqdidi #yopowrimo #बालदिवस #yqchildrensday