Nojoto: Largest Storytelling Platform

मायूस चेहरे पर, मुस्कान ले आती हैं यादें भी कमाल ह

मायूस चेहरे पर, मुस्कान ले आती हैं
यादें भी कमाल हैं
फिर जिंदा कर जाती हैं
बस चाहिए इनहं फुर्सत के दो पल
यादें भी कमाल हैं
दौड़ी चली आती हैं
कभी खुशियाँ, तो कभी ग़म याद दिलाती हैं
यादेंभी कमाल हैं
आंखें भिगा जाती हैं
गुज़र जाता है दिन, बीते वक्त की गलियों में
यादें भी कमाल हैं
लम्हे चुरा ले जाती हैं
बिखरे हुए मन को, एक नयी उम्मीद देकर
आगे बढ़ने का, नया रास्ता दिखा जाती हैं
ये यादें भी कभी-कभी
जीना सिखा जाती हैं !!

©R.y
  #यादें_भी_कमाल_हैं