White नाम हो जाने दो, देह को जाने दो, रूह का क्या, दिल का भाव को छाने दो, गीत मैं जो लिखूं, कोई छाता नहीं, आसमां हो रहे, दूर जाता नहीं, सब पे छाया रहे, ऐसा साया रहे, कोई तो बढ़ा हाथ, तारा ले चढ़ा हाथ, किसी का चाहिए साथ, बात बन जाए बात, चमक जाए रातों रात, सितारा किस्मत का ,बिसात। ©BANDHETIYA OFFICIAL #good_night #नाम हो पाए।