35600 करोड़ स्टैम्प ड्यूटी 2021-22 में हुई जमा । महाराष्ट्र सरकार को कार्यालय शुरू रखना भी न जमा ।। दूध देती गाय को लात मारने जैसी बात हो रही । सरकार नागरिकों को ज़रूरी सुविधा भी न दे रही ।। बारंबार ध्यानाकर्षण पर भी दिख नहीं रहा सुधार । नकद जमा होने वाले विभाग का कारोबार उधार ।। भला हो राजनीति से उभरे नेता और प्रशासन । जनसुविधा बहाल कर स्थापित करे सुशासन ।। शुद्धजल, शंका समाधान गृह, बैठने की व्यवस्था । सही यंत्र सामाग्री, बिजली की पूरी व्यवस्था ।। कई जगह बिज़ली काट दी गयी, बिल नहीं भरा गया । इतनी अंधेर गर्दी होगी प्रशासन में, ये न सोचा गया !! - आवेश हिंदुस्तानी 15.6.2022 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat #janhit