बेटी कोन हूं मैं बाप की इज्जत पति का परिवार कौन हूं मैं दुनिया में आ कर बाप की खुशी के लिए जीती हूँ शादी के बाद पति की खुशी के लिए जीती हूँ क्यूं मैं नहीं सोचती पहले अपनी खुशी क्यों सब की खुशी पहले सोचती हूं क्या मेरा हक नहीं मुझे मेरे लिए सोचने का या फिर मुझे बनाने वाले ने ही ऐसा बनाया मुझे ©kajal writter बेटी #girl #beti #womanrespect