तुझसे भी गिला क्या करें हम ए किस्मत, मुझसे तो मेरा हमनफस* रूठा हुआ है। संभाले हुए हैं न जाने किस तरह से सीने में, ये दिल न जाने कितने हिस्सों में टूटा हुआ। बड़ी शान-ओ-शौक़त से जो दिखाते फिरते हो दुनिया को, ये इश्क़ तुमनें किसी के हिस्से का लूटा हुआ। ~Hilal *Soulmate #हमनफस #shayri #Poem #Love #Soulmate