वो राधा नहीं तो मीरा ही सही, वो कृष्ण का नहीं तो कृष्ण उसकी ही सही। राधा के जैसा प्यार नहीं तो उसके ऊपर अटल भक्ति ही सही, कृष्ण कि हाथों से खाना तो नहीं लेकिन उसी के नाम का जेहेर ही सही। वो राधा नहीं तो मीरा ही सही।। अगले जनम में वो कृष्ण की होगी,मगर वो राधा नहीं वो मीरा होगी। #godslovelycreation #heavenlylove #devine #love