सुलझा लूँगा सारी उलझने बस थोड़ा वक्त लगेगा ! बिखर गई है सारी चीजें एक एक कर समेट लूँगा बस थोड़ा वक्त लगेगा ! तुमको अच्छा नहीं लगता है मुझे भी अच्छा कहाँ लगता है कौन चाहता घायल हो जीना पर घाव भरने में वक्त लगेगा ! ठोकर खाकर कराह उठा हूँ इंसानों को पहचान चुका हूँ कर दी थी एक बार गलती अब आगे से कौन करेगा ! प्रमोद एस. तातेड़ सुप्रभात। होने को हो जाएगा लेकिन थोड़ा वक़्त लगेगा। #वक़्तलगेगा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi