Nojoto: Largest Storytelling Platform

One true story in the form of poems Chapter-3

One true story in the form of poems
Chapter-3
               "मेला"

ये हो क्या रहा है
इसका मुझे पता ना था
पर कुछ इश्क़ सा ही है
इसका मुझे अंदाज़ा होने लगा था

इन्ही दिनों में मेले की बात चल निकली थी
तू गाती भी है उन दिनों में यह खबर उछली थी

फिर उस मेले का दिन आया
मैं अपनी हुनर का बाज़ार लगाए बैठा था
लोगों को बातों में रिझाए रखा था
तू उस jacket में बहुत जच रही थी
तेरे गाए गाने को सुन मेरी ख्वाहिशें बढ़ रही थी

उस दिन पहली बार तुझसे इतनी बातें हुई थी
शाम होते-होते एक दिन में हज़ारों मुलाक़ातें हुई थी

मेला तो रात के साथ काफूर हो गया था
पर मुझे यादों से भरा गुलदस्ता दे गया था
तस्वीर में तुझे मैने कैद कर लिया था
वो क्या है अब कुछ दिनों के लिए दूरियां आनी थी
उन दुरियों में इस तस्वीर को देख ही ज़िन्दगी जी जानी थी

हर रोज़ मैं खुदसे अब भी लड़ रहा था;और
मेले की यादों से डर-डर मोहब्बत कर रहा था....  After "एक उलझन" the protagonist was totally absorbed in work but somehow that work also brought him closer to that girl... The story moved on and one "मेला" brought some more flavours in the life of our protagonist... Am I able to bind your thoughts in this story? Do comment... 

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #tales #yqbaba #mela #vineetvicky  

Pic courtesy- ximena07.deviantart.com
One true story in the form of poems
Chapter-3
               "मेला"

ये हो क्या रहा है
इसका मुझे पता ना था
पर कुछ इश्क़ सा ही है
इसका मुझे अंदाज़ा होने लगा था

इन्ही दिनों में मेले की बात चल निकली थी
तू गाती भी है उन दिनों में यह खबर उछली थी

फिर उस मेले का दिन आया
मैं अपनी हुनर का बाज़ार लगाए बैठा था
लोगों को बातों में रिझाए रखा था
तू उस jacket में बहुत जच रही थी
तेरे गाए गाने को सुन मेरी ख्वाहिशें बढ़ रही थी

उस दिन पहली बार तुझसे इतनी बातें हुई थी
शाम होते-होते एक दिन में हज़ारों मुलाक़ातें हुई थी

मेला तो रात के साथ काफूर हो गया था
पर मुझे यादों से भरा गुलदस्ता दे गया था
तस्वीर में तुझे मैने कैद कर लिया था
वो क्या है अब कुछ दिनों के लिए दूरियां आनी थी
उन दुरियों में इस तस्वीर को देख ही ज़िन्दगी जी जानी थी

हर रोज़ मैं खुदसे अब भी लड़ रहा था;और
मेले की यादों से डर-डर मोहब्बत कर रहा था....  After "एक उलझन" the protagonist was totally absorbed in work but somehow that work also brought him closer to that girl... The story moved on and one "मेला" brought some more flavours in the life of our protagonist... Am I able to bind your thoughts in this story? Do comment... 

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #tales #yqbaba #mela #vineetvicky  

Pic courtesy- ximena07.deviantart.com