ये फि़जा़ मत पुछ मुझसे उसका हाल मुझे उसकी कोई खबर नहीं। आंधियों को समेटे वह कुछ यूं चला मानों मैं अब उसकी नहीं। इस भवर के दरिया में वह मुझे अकेला छोड़ चला, हमारे प्यार की कहानी वह अधूरा ही छोड़ चला, मानो हमारे प्यार का कोई अंत नहीं। #आब हम उनके नही