Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल उसका के क्या है इस डायरी में जो दिल से लगा रख

सवाल उसका के क्या है इस डायरी में जो दिल से लगा रखते हों?
जवाब:-
जिन्हें सोचता रहता हूँ हर पल ऐसे कुछ ख़याल है तेरे।

जो रह गएँ बाकी ऐसे कुछ सवाल है मेरे!
जो देने रह गएँ ऐसे कुछ जवाब है मेरे!

तेरी खुबसूरती पर लिखें महताब है सारे 
तुझसे बिछड़ कर झेले वो मायूसी के आफताब है सारे 

जो होते है बेपर्दा महफ़िल में वो हिजाब है तेरे 
जो दिए बेवफाई में वो सारे के सारे दाग़ है तेरे। 

कितनी चाहत कितनी रुख़सत वो सारे हिसाब लिखें है 
जो दिए तुने और जमाने ने मिलकर कुछ ऐसे अज़ाब लिखें है 

चाहत में ग़ुम हो जो तेरी ऐसे कुछ तालाब है मेरे ।
और पीड़न में उभरे ऐसे कुछ सैलाब है मेरे।  #meridairykechandpanne#hindipoem#nojoto#life
सवाल उसका के क्या है इस डायरी में जो दिल से लगा रखते हों?
जवाब:-
जिन्हें सोचता रहता हूँ हर पल ऐसे कुछ ख़याल है तेरे।

जो रह गएँ बाकी ऐसे कुछ सवाल है मेरे!
जो देने रह गएँ ऐसे कुछ जवाब है मेरे!

तेरी खुबसूरती पर लिखें महताब है सारे 
तुझसे बिछड़ कर झेले वो मायूसी के आफताब है सारे 

जो होते है बेपर्दा महफ़िल में वो हिजाब है तेरे 
जो दिए बेवफाई में वो सारे के सारे दाग़ है तेरे। 

कितनी चाहत कितनी रुख़सत वो सारे हिसाब लिखें है 
जो दिए तुने और जमाने ने मिलकर कुछ ऐसे अज़ाब लिखें है 

चाहत में ग़ुम हो जो तेरी ऐसे कुछ तालाब है मेरे ।
और पीड़न में उभरे ऐसे कुछ सैलाब है मेरे।  #meridairykechandpanne#hindipoem#nojoto#life
abhangnair1817

Abhang Nair

Bronze Star
New Creator