Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत माँ भी रो रही हैं,उनकी इस कुरबानी पर, सारा दे

भारत माँ भी रो रही हैं,उनकी इस कुरबानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर,
बहन ने अपना भाई,और माँ ने बेटा खोया हैं,
एक पत्नी ने अपना जीवन,एक बेटा भी आज रोया हैं,
गर्व हैं उनके साहस,और वीरता की कहानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर, 
देश के लिए मर मिटने वाले,खूबसूरत ख्यालो कों,
कोटि कोटि नमन हैं, उन भारत माँ के वीर जवानो कों,
प्राण देश को दे दिए ,अफसोस नही जिंदगानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर।


शहीद वीर सैनिको भावपूर्ण श्रध्दांजलि।

©PRaCHIuPAdhYaY✍🏻 #aarmy
#IndianArmy
भारत माँ भी रो रही हैं,उनकी इस कुरबानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर,
बहन ने अपना भाई,और माँ ने बेटा खोया हैं,
एक पत्नी ने अपना जीवन,एक बेटा भी आज रोया हैं,
गर्व हैं उनके साहस,और वीरता की कहानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर, 
देश के लिए मर मिटने वाले,खूबसूरत ख्यालो कों,
कोटि कोटि नमन हैं, उन भारत माँ के वीर जवानो कों,
प्राण देश को दे दिए ,अफसोस नही जिंदगानी पर,
सारा देश नतमस्तक हैं,ऐसी धन्य जवानी पर।


शहीद वीर सैनिको भावपूर्ण श्रध्दांजलि।

©PRaCHIuPAdhYaY✍🏻 #aarmy
#IndianArmy