Nojoto: Largest Storytelling Platform

राह हो मुश्किलों से भरी तुम्हारी तब भी ना घबराना त

राह हो मुश्किलों से भरी तुम्हारी तब भी ना घबराना तुम।
धैर्य और संयम को साथ रख बस आगे बढ़ते  जाना तुम।

इरादों को मजबूत करना और खुद पर यकीन रखना तुम।
मंजिल तुम्हें मिल ही जाएगी बस निरंतर प्रयास करना तुम।

 🎀 Challenge-316 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों में आपनी रचना लिखिए।
राह हो मुश्किलों से भरी तुम्हारी तब भी ना घबराना तुम।
धैर्य और संयम को साथ रख बस आगे बढ़ते  जाना तुम।

इरादों को मजबूत करना और खुद पर यकीन रखना तुम।
मंजिल तुम्हें मिल ही जाएगी बस निरंतर प्रयास करना तुम।

 🎀 Challenge-316 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 4 पंक्तियों में आपनी रचना लिखिए।