Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सपने उठा के मैं चला" नये पुराने सपनो को हम उठा कर

"सपने उठा के मैं चला"
नये पुराने सपनो को
हम उठा कर चल दिये 
वो रोशनी करेंगी
की चमक उठेगा रासता 
ऐसी हमारी आशायें
जिनका मंजिल से है वासता
लाखो तुफान आयेंगें
मै सोचु कि मैं क्यूं डरु
शायद काँटे रासतो से
वो उड़ा ले जायेंगें 
साकार मैरी सोच को
आकार देता मै चला 
लाखो अड़चनो के बाद भी
कौन रोक पायेगा भला
नये पुराने सपनो को 
उठाकर मै चला। #ravikirtikikalamse #ravikirti_poetry #ravikirtimotivationalquotes #sapne_dreams #raahimanzilonke #dayri #hindipoetry #हिंदी_कविता
"सपने उठा के मैं चला"
नये पुराने सपनो को
हम उठा कर चल दिये 
वो रोशनी करेंगी
की चमक उठेगा रासता 
ऐसी हमारी आशायें
जिनका मंजिल से है वासता
लाखो तुफान आयेंगें
मै सोचु कि मैं क्यूं डरु
शायद काँटे रासतो से
वो उड़ा ले जायेंगें 
साकार मैरी सोच को
आकार देता मै चला 
लाखो अड़चनो के बाद भी
कौन रोक पायेगा भला
नये पुराने सपनो को 
उठाकर मै चला। #ravikirtikikalamse #ravikirti_poetry #ravikirtimotivationalquotes #sapne_dreams #raahimanzilonke #dayri #hindipoetry #हिंदी_कविता